लो जी इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि उत्तराखंड के लोकगीत "बेडु पाको बारामासा" का संस्कृत वर्जन "बेडू पच्यते द्वादशमासेषु" भी खूब धूम मचा रहा है । संस्कृत भाषा की महानता है कि वह अपनी बोलियों को भी साथ लेकर चल रही है ।
साथ में उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा ही इस गीत पर सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया है ।
धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏 ।
जयतु संस्कृतं जयतु भारतम् ।
जयतु लोकभाषा उत्तराखंडी च ।