फौजी कुंदन कुमार ओझा देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।
पीछे छोड़ गए पत्नी और मात्र 15 दिन की बेटी, जिसे देख भी नहीं पाए। फिल्मस्टार होते तो हर जगह चर्चा होती। लेकिन ये सच्चे हीरो हैं। दिल में दया और गर्व हो, तो इस वीर सपूत के सम्मान में एक बार "जय हिन्द" जरुर लिखें।