
नई दिल्ली के राष्ट्रीय समर स्मारक पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के बैंड ने देश के वीरों को सुरों के माध्यम से कृतज्ञ नमन अर्पित किया।
देशभक्ति से सराबोर इस बैंड ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों के शौर्य और पराक्रम की कहानी को सुरों से सजाया।
बैंड की धुन की यह सलामी न केवल अतीत के वीरों को समर्पित है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी देशसेवा के प्रति प्रेरित करती है।
राष्ट्रीय समर स्मारक - जहां हर स्वर शहीदों की अमर गाथा कहता है।
#CISF #NationalWarMemorial #BandPerformance #IndiaSalutesHeroes #Kargil