नागौर के बस कंडक्टर की जुड़वां बेटियां कनिष्का और कार्तिका चौधरी ने 10वीं में 97.17% अंक हासिल कर अनोखा रिकॉर्ड बनाया। कनिष्का इंजीनियर और कार्तिका
डॉक्टर बनना चाहती हैं। अफसोस, इंस्टाग्राम पर अश्लील रील्स देखने वाले लोग शायद इतनी मेहनती और होशियार बेटियों को बधाई देना जरुरी नहीं समझेंगे।