
आज़ादी के 70 साल और 22 किमी. की दूरी तय करते- करते आखिर उस गाँव में भी दिसम्बर 2018 को सड़क पहुँच गई । वह गाँव कोई और नहीं बल्कि उत्तराखंड राज्य के टिहरी जनपद के सीमांत गाँव गंगी है । इस गाँव में आज भी न तो बिजली है, न कोई मोबाइल नेटवर्क है और न ही कोई लैंडलाइन है । अब कुछ उम्मीद जगी है कि यहाँ के लोग वर्तमान के साथ आगे बढ़ सकें ।