
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि भारत रूस तेल की ख़रीदारी बंद कर सकता है. ट्रंप ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में ये कहा. इससे दो दिन पहले उन्होंने घोषणा की थी कि एक अगस्त से अमेरिका को जाने वाले हर भारतीय सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगाया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर भारत रूस से सैन्य उपकरण और तेल ख़रीदता रहा तो उसे टैरिफ़ के अलावा अतिरिक्त पेनल्टी भी देनी होगी. इसके बाद से ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि अगर भारत रूस से तेल ख़रीदना कम या बंद कर दे, तो इसका उसकी अर्थव्यवस्था और कूटनीतिक रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा? साथ ही भारत के पास तेल के और क्या विकल्प हैं?
रिपोर्ट: अभय कुमार सिंह
प्रोड्यूसर: नवीन नेगी
एडिट: अदीब अनवर
#trump #russia #oil
* बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
फ़ेसबुक-
ट्विटर-
इंस्टाग्राम-
व्हाट्सऐप-
बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-