
किसी जानवर से इंसानों का लगाव किस हद तक हो सकता है, इसे महसूस करना है तो आपको महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मौजूद नांदणी गांव चलना होगा. जहां महादेवी माधुरी नाम की हथिनी को लेकर ग़म और पीड़ा साफ़ महसूस की जा सकती है. 28 जुलाई को इस हथिनी को यहां से गुजरात के वनतारा रेस्क्यू एंड रिहेबिलिटेशन सेंटर में भेज दिया गया. वनतारा में इस हथिनी के स्वागत के कई वीडियो वायरल हुए. लेकिन गांव के लोग माधुरी हथिनी को वापस अपने पास लाना चाहते हैं.
रिपोर्ट एवं शूट- सरफ़राज़ सनदी
वीडियो एडिट- अरविंद पारेकर
#kolhapur #elephant #vantara
* बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
फ़ेसबुक-
ट्विटर-
इंस्टाग्राम-
व्हाट्सऐप-
बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-