
पहाड़ों में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है । यह बर्फबारी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है । कुछ स्थान ऐसे भी हैं जो अभी भी पर्यटन के लिए विकसित नहीं हुए हैं, जबकि वहाँ पर्यटन की अपार सम्भावनाएँ हैं । उन्ही जगहों में से एक ह-ै "गंगी" । गंगी गर्मियों और सर्दियों इन दोनों समयों में पर्यटन के लिए बहुत ही मनोरम क्षेत्र है । यहाँ की बर्फबारी की कुछ यादें आप सभी के लिए ।