यूँ तो मंगल गीत भारतवर्ष के सभी क्षेत्रों में गाये जाते हैं परंतु उत्तराखंड राज्य में विवाह के मंगल अवसर पर मंगल गीत जिन्हें मांगल गीत भी कहा जाता है, बड़े उत्साह व आनन्द के साथ गाये जाते हैं ।
यह प्रस्तुति कुछ उभरते हुए उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जा रही है ।
music- pankaj raturi (वराहमिहिर रतूड़ी)
singer- aditya semwal and amit suyal