
माँ दुर्गा के अनेक स्तोत्र हैं जिनका पाठ भक्तों के द्वारा समय-समय पर किया जाता है, उन्ही स्तोत्रों में एक है "श्री दुर्गाष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र" जिसमें माँ दुर्गा के 108 नामों का वर्णन है । यह स्तोत्र माता की स्तुति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । आप सभी इस स्तोत्र का पाठ सुनें और अन्य लोगों को भी इस वीडियो को भेजें ।
#Shri_durgaahtottar_shatnam_stotra
swar- navin prakash painuly