
इस होनहार बेटी ने बताया,
"मेरे पापा डिफेंस फोर्सेस में जाना चाहते थे; लेकिन हालातों के कारण वो कभी जा नहीं पाए। उन्होंने मुझसे अपने सपने साझा किए और कहा—'तुम जो भी करोगी, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ।'"
एक शिक्षक पिता और साधारण आर्थिक स्थिति में पली इस बेटी ने NDA के कठिनतम चयन प्रक्रिया को न केवल पार किया, बल्कि टॉप रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया। यह सफलता केवल उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि लाखों लड़कियों के लिए भी एक मिसाल बन गई है जो सेना में करियर बनाना चाहती हैं।
पिता ने भी गर्व से कहा,
"मैं खुद उस रास्ते पर नहीं चल पाया, लेकिन मेरी बेटी ने मेरी कमी को पूरा कर दिया। ये मेरी नहीं, देश की जीत है।"
#NDATopper
#BetiKiUdaan
#InspirationStory
#GirlsInDefence
#BetiBachaoBetiPadhao
#DeshKiBeti
#IndianArmyDream
#PitaKiPrerna
#1_5LakhMeEk
#NDAFirstRankGirl
#FatherDaughterGoals
#WomenEmpowermentIndia