
राष्ट्रीय उत्सव स्वतंत्रता दिवस 2025 के गौरवपूर्ण अवसर का हिस्सा बन रहीं, देशभर की प्रेरणादायक आवाज़ें, लाल किले की ऐतिहासिक इमारत से देश के जश्न में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित हुईं हैं। आइए, सुनते हैं, उन्हीं आवाज़ों में से एक छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की ज़मीन से जुड़ी, 'श्री ईश्वर राम वर्मा' के अनुभवों से बनी उस कहानी को जो हमारी राष्ट्रीय भावना को परिभाषित करती है।
#GuestsOfHonour #IndependenceDay2025