
वैसे तो शिकन चेहरे पर हज़ार रहती हैं,
दिल में शिकायतें भी तमाम रहती हैं,
मांगने जवाब ख़ुदा से हर शिकायत का,
एक डायरी में हिसाब उकेरे हुए हूँ।
ज़िन्दगी के आखरी पलों में एक लड़ाई ख़ुदा से भी लड़ी जाएगी।
जब पहुचेंगे उसके दर पर खाली हाथ,
कुछ सवाल जवाब तलब ख़ुदा से भी किये जायेंगे।।
।। शिकायतों की डायरी ।।