
महिला सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को इस मामले की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक ट्रैप ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में नीतू बिष्ट को रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ा गया।
फिलहाल आरोपी SI को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं इसमें अन्य अधिकारी भी शामिल तो नहीं हैं।
इस घटना ने दिल्ली पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं और कानून व्यवस्था व पारदर्शिता पर चिंता जताई जा रही है।
#RishwatKhorSI
#DelhiPoliceScandal
#NeetuBisht
#CorruptionInPolice
#ACBAction
#PashchimViharNews
#BriberyCase
#LawAndOrder
#DelhiNews
#PoliceAccountability