
केदारनाथ आपदा में परिजनों से बिछुड़ी दिव्यांग लड़की शहर विधायक संजीव राजा के प्रयास से पांच साल बाद अपनों के बीच पहुंच गई। अब तक वह जम्मू के शेल्टर होम में रही थी। उसके पिता की अभी भी कोई खबर नहीं है। चाइल्ड लाइन की मदद से उसे दादा-दादी के सुपुर्द कर दिया गया।