
उत्तराखंड राज्य 9 नवम्बर 2000 को 27 वें राज्य के रूप में बना । नये राज्य बनते ही यहाँ का सामान्य ज्ञान भी बनने लगा । अनेक विषयों पर सामान्य ज्ञान का दृष्टिपात हुआ । उन्ही विषयों में से प्रमुख विषय है- "उत्तराखंड में प्रथम" आर्थत उत्तराखंड के वो व्यक्तित्व जो किसी भी क्षेत्र में प्रथम स्थान पर रहे हों । इस यूट्यूब लिंक में इसी विषय पर विस्तार से संग्रह किया गया है ।