
बिहार के बोधगया में वियतनाम से आए यूट्यूबर्स पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. बीते तीन महीनों में बोधगया थाने में कुछ यूट्यूबर्स पर तीन एफ़आईआर दर्ज़ हो चुकी हैं. ये सारे मामले वियतनाम से आए यूट्यूबर्स के बीच हुई आपसी हिंसक झड़प से जुड़े हैं. इन मामलों में गया पुलिस चार वियतनामी यूट्यूबर को गिरफ़्तार कर चुकी है. दरअसल बीती अप्रैल में ले अन्ह तु नाम के एक धार्मिक नेता बोधगया आए थे, जिनके पीछे-पीछे ये यूट्यूबर्स बिहार आए हैं. पुलिस के मुताबिक़ क़रीब 30 की संख्या में आए इन यूट्यूबर्स के दो गुट हैं. इसमें से एक गुट ले अन्ह तु को धार्मिक नेता (शिष्य उन्हें मास्टर कहते हैं) मानता है, जबकि दूसरा गुट उन्हें फेक़ (नकली) भिक्षु कहता है.
देखिए, बीबीसी संवाददाता सीटू तिवारी की ये रिपोर्ट.
वीडियो: शाहनवाज़ अहमद
#bihar #vietnam #buddhism
* बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
फ़ेसबुक-
ट्विटर-
इंस्टाग्राम-
व्हाट्सऐप-
बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-