मशीन द्वारा ऑक्सीजन देने की नाकाम कोशिश में बिना देर किए बच्ची को हाथों में उठाकर
उसके मुंह से मुंह लगाकर 7 मिनट तक बार बार सांस देती रही जैसे ही बच्ची किलकारी मारकर रोने लगी डॉक्टर की आंखों में आंसू आ गए शायद ये आंसू किसी शब्दों से बयां नहीं हो सकते थे ऐसी डॉक्टर सुरेखा चौधरी के लिए एक लाइक