
पंवाली काँठा बुग्याल उत्तराखंड का सबसे बड़ा और सुंदर बुग्याल है । यह टिहरी , रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों की सीमा पर पड़ता है । यहाँ पर दूर-दूर से सैलानी आते रहते हैं । यह कई किलोमीटर तक फैला हुआ है । उत्तर में हिमालय के जितने स्पष्ट दर्शन इस बुग्याल से होते हैं अन्य कहीं से नहीं होते हैं । यहाँ पर सर्दियों में बर्फ की चादर पूरे क्षेत्र को ढक देती है । बरसात में यहाँ पर अनेक रंगों के मनोहर मनोहर पुष्प भी खिलते हैं ।
#panwalibugyal
#panwalikanthabugyal